राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर बेकरी में लगी भीषण आग की घटना में अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 56 से ज्यादा लोगों को अब तक बचाया जा चुका है.
इस घटना के बाद से इलाके में काफी हड़कंप मच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. घटना को लेकर फायर ऑफिसर का कहना है कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है. दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया, ‘कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. ज्यादातार लोग दम घुटने की वजह से प्रभावित हुए. मेरी जानकारी में ये दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है.’
अतुल गर्ग ने बताया, ‘इलाके में गलियां काफी छोटी है. जिसके कारण दमकल की गाड़ियों को एक साथ अंदर जाने में दिक्कतें हुईं. शुरू में हमें बस यही जानकारी मिली कि आग लगी हुई है. इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी कि अंदर लोग भी फंसे हुए हैं. अगर इसका पहले से पता होता तो बड़े पैमाने पर दमकल की गाड़ियां पहले ही लेकर आते.’
आग की घटना में झुलसे लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी तक 45 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया है जबकि लेडी हार्डिंग में 9 लोगों को एडमिट किया गया है. इसके अलावा सफदरजंग और हिंदू राव में भी कई लोगों को गंभीर हालत में ले जाया गया है.